अनूप सोनी की बालिका वधू

अनूप सोनी बेशक आजय्कल कम काम कर रहे हैं, पर खबर है कि जल्दी ही वे बालिका वधू से जुड़ने जा रहे हैं। माने? यह तो बाल विवाह का मामला है। यही सच है कि अनूप जल्दी ही नए चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले नए शो बालिका वधू में एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखायी देंगे। धारावाहिक की कहानी आनंदी नाम की एक ऐसी युवती की है जिसकी शादी अपने से दुगनी उम्र के आदमी से हो जाती है। अनूप कहते हैं, “मेरा चरित्र ऐसे आदमी का है जो ऐसे लोगों के साथ रहता है जहां तीस साल के लोग दादा-दादी बन जाते हैं’। अनूप ने कहानी घर-घर की में भी मोहनीश बहल की जगह ली थी।

You must be logged in to post a comment Login