अरुणा ईरानी बनीं डांस रियाल्टी शो की जज

अभिनेत्री, निर्मात्री अरुणा ईरानी को कौन नहीं जानता? अब तक लगभग 300 फिल्मों में अभिनय कर चुकी इस अदाकारा ने बॉलीवुड और टेलीवुड में जो नाम कमाया है, वह कमाल का है। आज छोटे पर्दे पर उनके दो धारावाहिक “डोली सजा के’ और “नागिन’ सफलतापूर्वक प्रसारित हो रहे हैं। फिल्मों और टीवी के बाद अरुणा ईरानी अब छोटे पर्दे पर बतौर जज बनकर आ रही हैं, सहारा वन टेलीविजन के मेगा रियाल्टी शो “सास वर्सेज बहू’ में। इस रियाल्टी शो में अरुणा जी के साथ प्रसिद्घ कोरियोग्राफर लोंजी फर्नांडिस हैं। अरुणा जी इस रियाल्टी शो के बारे में विस्तार से बताती हैं कि उन्होंने यह शो कैसे स्वीकार किया? उन्होंने कहा, “मैं सहारा वन टेलीविजन से काफी समय से जुड़ी हूँ। ऐसे में जब मुझे जज बनने का ऑफर आया तो इस डांसिंग रियाल्टी शो के लिए मैंने हॉं कर दी, क्योंकि मैं भी नृत्य में खास रुचि रखती हूँ। इसलिए बतौर जज मैंने नयी भूमिका के लिए तुरंत हॉं कर दी।’

अरुणा जी ने कहा कि छोटे पर्दे पर आज कई डांस रियाल्टी शो दिखाये जा रहे हैं, लेकिन “सास वर्सेज बहू’ एक अलग फार्मेट पर बना है। इसमें टीवी के 30 कलाकार हैं, जिनमें 15 सास और 15 बहू हैं। मुकाबला सास-बहू की टीमों में होगा। यह एक अच्छा कॉन्सेप्ट है, इसलिये मैं इस शो के लिए तैयार हो गई। अरुणा जी ने आगे बताया कि मैं एक कलाकार और निर्माता की हैसियत से सकारात्मक भूमिका निभा सकती हूँ। मेरी यही कोशिश है कि मैं बतौर जज प्रतियोगियों के साथ न्याय कर सकूं। उन्होंने कहा कि टेलीविजन के कई कलाकार जो आज तक डांस करते नजर नहीं आये, इस शो में डांस भी कर रहे हैं।

You must be logged in to post a comment Login