नए चैनलों के आने के कारण सोनी चैनल अपने अस्तित्व को बचाने की भरसक कोशिशों में लगा है। ऐसे में उसने अपने यहॉं पहली बार एक ऐसा फंतासी धारावाहिक शुरू किया है, जो आज के किशोरों और युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। साथ ही युवा इसे बिल्कुल कल्पना लोक न मानकर कुछ-कुछ अपने साथ भी जोड़कर देख सकें, कुछ ऐसा करने की कोशिश भी की गई है।
इस धारावाहिक का नाम है- “अर्सलान’, जिसका प्रसारण सोनी चैनल पर हर रविवार शाम 7 बजे किया जा रहा है। चैनल का मानना है कि सही मायने में अर्सलान भारत का पहला सुपर हीरो है। धारावाहिक की कहानी का विषय तो पुराना ही है, जिसमें अच्छाई और बुराई की लड़ाई है और अंत में अच्छाई की ही जीत होती है।
“अर्सलान’ का निर्माण सागर आट्र्स ने किया है, जो पहले भी इसी विषय पर “विाम और बेताल’ तथा “हातिम’ जैसे धारावाहिक बना चुके हैं। इसके अलावा “अलिफ लैला’, “दादा दादी की कहानियां’ और अन्य कई ऐतिहासिक व धार्मिक धारावाहिकों में सागर आट्र्स ने अपना परचम लहराया है। इन दिनों एनडीटीवी पर भी उनका “धर्मवीर’ तथा “रामायण’ और स्टार प्लस पर “साईं बाबा’ व “पृथ्वी राज चौहान’ चल रहा है। सोनी चैनल पर सागर आट्र्स का यह पहला धारावाहिक है। धारावाहिक का नाम “अर्सलान’ अटपटा-सा लगता है। इस पर धारावाहिक के िाएटिव डायरेक्टर शक्ति सागर कहते हैं- अर्सलान का मतलब है शेर या शेर जैसा कलेजा रखने वाला। शक्ति यह भी कहते हैं कि अपने इस धारावाहिक में हमने कम्प्यूटर ग्राफिक्स और एस एफ एक्स की ऐसी आधुनिक तकनीक दिखाई है, जो इससे पहले किसी भी धारावाहिक में नहीं दिखाई गई। धारावाहिक में प्रोडक्शन वेल्यू तो ऊँचे दर्जे की है ही पर इस कहानी में एक्शन, मैजिक, एडवंचर्स, ह्यूमर के कई किस्म के रंग भी हैं।
ज्योति सागर बताते हैं- अर्सलान का जादुई हथियार दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। वह एक ऐसा हथियार है, जो दुश्मनों का खात्मा करके उसके पास लौट आता है। साथ ही अर्सलान और उसके 4 दोस्तों में एक लड़की का होना भी कहानी को और दिलचस्प बनाता है।
ज्योति यह भी बताते हैं कि हमने अपने परिवार की परंपराओं के अनुसार ही इस धारावाहिक को बनाया है। धारावाहिक को देखते हुए 3डी (डायमेंशन) का अहसास होगा। धारावाहिक में जानवर, डेगंस और स्पेशल विजुएल इफेक्ट्स बेहतरीन रोमांच प्रस्तुत करते हैं। पात्रों के कॉस्ट्यूम में भी परसियन, जेपेऩिज लुक के साथ आदिवासी और एलियिंस जैसे रंग हैं।
धारावाहिक में शैतान के रोल में अभिनेता मुकुल देव हैं। कभी फिल्मों में ते़जी से उभरे मुकुल जब फिल्मों में नहीं चल पाए तो उन्होंने छोटे परदे का सहारा लिया मगर वहॉं भी उनकी गाड़ी अटक गई। अब एक अंतराल के बाद वह फिर से “अर्सलान’ में शैतान बन कर आए हैं। अर्सलान की भूमिका में नील भट्ट हैं और अन्य खास रोल एनी, गौरव, किश्र्वर मर्चेन्ट, प्रनीत भट्ट और निखिल विज इत्यादि ने निभाए हैं। देखना यह है कि “अर्सलान’, “हातिम’ की तरह लोकप्रिय हो पाता है या नहीं।
You must be logged in to post a comment Login