मेरे लिए इससे अच्छी बात भला क्या हो सकती थी कि मेरे एक्ंिटग कॅरिअर की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन के सीरियल से हुई है। वह भी एक ऐसा सीरियल जो पिछले 750 हफ्ते से चलकर सफलता का नया रिकॉर्ड बना चुका है।
यह कहना है मॉडल से अभिनेत्री बनी नेहा जनपंडित का। नेहा को हाल ही में सहारा वन के चर्चित सीरियल “वो रहने वाली महलों की’ में रानी की प्रमुख भूमिका मिली है। पहले इस सीरियल की नायिका रानी के रूप में अभिनेत्री रीना कपूर थी, जिसने बाद में रानी की बेटी की भूमिका भी की। लेकिन अब सीरियल में परी की मौत दिखा दी है तो उसकी गोद ली बेटी की भूमिका नेहा जनपंडित को मिल गई है। नेहा का यह पहला सीरियल है। इससे पहले वे मॉडलिंग करती रहीं। इनमें उजाला, सुभीक्षा और डायना सोप जैसे टीवी कमर्शियल शामिल हैं। लेकिन अपने इस सीरियल से नेहा बेहद उत्साहित हैं। नेहा कहती हैं – “जब मुझे पता लगा कि राजश्री वालों को अपने इस सीरियल के लिए नई लड़की की तलाश है तो मैं भी वहां ऑडिशन देने पहुंच गई। राजश्री के दफ्तर के सामने ही सिद्घि विनायक मंदिर है तो ऑडिशन देने के बाद मैं वहां भी चली गई और मैंने गणेश जी से प्रार्थना की-सिद्घि विनायक मेरा यहां सलेक्शन करा दो और भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली।’ “क्या तुमने यह सीरियल पहले देखा था, आखिर यह लंबे समय से चल रहा है? यह पूछने पर नेहा बताती हैं – “सच बताऊं तो मैंने सिर्फ शुरू में इसे देखा था, बाद में इसे नहीं देख पाई। पर मुझे याद है रीना कपूर ने इसमें काफी अच्छा काम किया। असल में राजश्री वाले अलग अंदाज के सीरियल बनाते हैं। मैंने उनकी “हम आपके हैं कौन’ और “विवाह’ जैसी फिल्में भी देखी हैं और अब उनकी नई फिल्म “एक विवाह ऐसा भी’ मैं सबसे पहले देखने जाऊंगी। हालांकि, अब सीरियल-फिल्में देखने के लिए वक्त ही कहां मिलता है, पर पहले मैं “अस्तित्व’ और “हंसते’ जैसे सीरियल रेगुलर देखती थी।’
तुम मुम्बई की ही रहने वाली हो या कहीं और की और तुम्हारी पढ़ाई वगैरह पूरी हो गई है या अभी चल रही है? इन सवालों के जवाब में नेहा जनपंडित कहती हैं, “मेरा जन्म ठाणे में हुआ। मुम्बई के सिंहानिया स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद रूइया कॉलेज में बी एस सी में दाखिला ले लिया। एक साल बाद ही जब मेरा इस सीरियल के लिए सलेक्शन हो गया तो मैंने मुम्बई विश्र्वविद्यालय से पत्राचार में बी एस सी सेंकड ईयर में दाखिला ले लिया है। अब मेरी पढ़ाई मॉडलिंग और एक्ंिटग साथ-साथ चलेंगी। क्योंकि बिना पढाई के भी जिन्दगी कुछ नहीं लेकिन समय रहते अच्छे मौके मिलते हैं तो उन्हें भी नहीं छोड़ना चाहिए’।
तुम क्या शुरू से अभिनय करना चाहती थी या फिर यह सब अचानक हो गया? पूछने पर नेहा कहती हैं कि “थोड़ा-थोड़ा इरादा तो था कि एक्ंिटग लाइन में जाऊं, लेकिन मैं मेडिकल लाइन में भी जाना चाहती थी। मेडिकल का एन्टेस एग्जाम देकर फार्मेसी करना चाहती थी।’ यह संयोग ही है कि असली जिन्दगी में मेडिकल सांइस की छात्रा रही नेहा सीरियल में भी मेडिकल लाइन की स्टूडेंट है। साथ ही वह असली जिन्दगी में भी सिरियल की तरह सलवार सूट और जींस पहनना पसन्द करती है।
नेहा क्या अब इसी लाइन में जाना चाहती हैं? जवाब में नेहा कहती हैं, “हां इरादा तो कुछ ऐसा ही है फिर भी मेडिकल लाइन का ऑपशन तो अभी भी मेरे साथ है। लेकिन अब मैं चाहूंगी कि एक्ंिटग में ही कॅरिअर बनाऊं। मैंने इसके लिए कत्थक और भरतनाट्यम की भी बाकायदा टेनिंग ली है।’
तुम्हारे मन पसन्द फिल्मी कलाकार कौन से हैं और क्या तुम अब खुद भी फिल्म लाइन में जाना चाहती हो? सवाल सुन नेहा कहती हैं कि “आमिर खान, शहरूख खान, काजोल, रानी मुखर्जी मेरे मनपसन्द कलाकार हैं। रहा सवाल मेरा फिल्मों में जाने का तो मेरी तो यह शुरुआत है। आगे-आगे देखिए होता है क्या? भगवान ने चाहा तो फिल्मों में भी चली जाऊंगी।’
– नेहा जनपंडित
You must be logged in to post a comment Login