- चाय की उबली पत्तियों से कॉंच के दरवाजों एवं खिड़कियों को साफ करें। इससे वे खूब चमकने लगेंगे।
- ताजी सब्जियों को कुछ देर नमक मिले हुए पानी में भिगोने से उनमें रहने वाले कीड़े मर जाते हैं।
- शरीफे के बीजों का लेप सिर में करने से जुएं मर जाती हैं।
- चावल बिना चिपके बने इसके लिए आधा नीबू अधपके चावलों में निचोड़ दें।
- पानी को ज्यादा देर गर्म रखना हो तो मामूली-सा नमक मिला दें।
- यदि टूथपेस्ट सूख गया या समाप्त हो गया हो तो उसे खौलते हुए गर्म पानी में डाल दें, पेस्ट फिर से निकलने लगेगा।
- अदरक, प्याज और पुदीने का रस दो चम्मच पिलाने से उल्टी बंद हो जाती है।
– रमेश म़िजल “हैप्पी’
You must be logged in to post a comment Login