तमिलनाडु सरकार ने आज वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया है कि वे 27 जून को राधाकृष्ण नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपने कर्मियों को वोट डालने के लिए छुट्टी दें और इस छुट्टी के लिए उनका वेतन नहीं काटें। इस सीट से जयललिता आय से अधिक संपत्ति मामले में बरी होने के बाद फिर से विधानसभा पहुंचने के लिए मैदान में हैं।
श्रम आयुक्त के कार्यालय द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, चेन्नई में औद्योगिक, वाणिज्यिक और खानपान के प्रतिष्ठान, दुकानदार, कारखाने और मोटर परिवहन उपक्रम सहित अन्य अपने सभी तरह के कर्मियांे–दिहाड़ी श्रमिकों, अस्थायी, अनुबंधित कर्मियों को छुट्टी दें।
इसमें कहा गया है कि प्रतिष्ठानों से गुजारिश है कि वे मतदाता सूची के मुताबिक, अपने सभी कर्मियों को 27 जून को मतदान दिवस होने की वजह से वेतन सहित छुट्टी दें।
उपचुनाव में माकपा के सी महेंद्रन अन्नाद्रमुक प्रमुख के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। इस सीट से सत्ताधारी पार्टी के विधायक पी वेट्रीवल ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था जिस वजह से यहां चुनाव कराना आवश्यक हो गया था।
You must be logged in to post a comment Login