एकता के धारावाहिक कितने सफ़ल

एकता के नये धारावाहिक की सिप्ट पर काम शुरू भी हो गया है, जिसे दीपावली के करीब प्रसारित किया जायेगा। लेकिन सवाल वही है कि क्या एकता का इस नये शो का हश्र भी उसके अन्य धारावाहिकों जैसा ही होगा? कहना ना होगा कि एकता के शो अपने शुरुआती दौर में तो बड़े दम खम के साथ शुरू होते हैं, लेकिन आगे चलकर उनका स्तर गिरना शुरू होता है और एक समय के बाद तो बिल्कुल टॉंय-टॉंय फिस्स हो जाते हैं। लेकिन एकता हैं कि उन्हें फिर भी खींचती चली जाती हैं। एकता का शो “क्यूंकि…’ देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था, लेकिन आज वह अपने घिसे-पिटे अंदाज में खस्ता हाल में चल रहा है। किंतु एकता है कि “क्यूंकि…’ और “कहानी…’ को समाप्त करने का नाम नहीं ले रहीं। “क्यूंकि…’ को तो स्मृति ईरानी की वापसी भी कोई सहारा नहीं दे सकी।

अपनी नाकामयाबियों से घबरा कर एकता अपने लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक “हम पॉंच’ को दोबारा लेकर आई, लेकिन बात बनी नहीं। तत्पश्र्चात, एकता ने रियाल्टी शोज में किस्मत आजमाते हुए जोर-शोर से अपने पहले रियाल्टी शो की घोषणा की, किंतु तमाम डामेबाजी के बावजूद “कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट’ शो लोगों का प्यार नहीं पा सका।

इसके बाद प्रसारित होने वाला एकता का “महाभारत’ तो अपने पहले एपिसोड से ही विवादों में घिर गया। सूत्रों के मुताबिक लगातार मिलने वाली असफ़लता से एकता बेहद परेशान हैं और उसने अपना रुख एक बार फिर से सास-बहू मार्का धारावाहिक की तरफ़ कर लिया है।

You must be logged in to post a comment Login