एक बहू के अरमान

सास-बहू के रिश्ते पर अनेकों धारावाहिक विभिन्न चैनल्स पर प्रसारित किये जा रहे हैं। इस रिश्ते पर एक और नया धारावाहिक 1 सितंबर से सब टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। यह धारावाहिक है “मैं कब सास बनूँगी’।

दर्शक पहले से ही छोटे पर्दे पर सास-बहू मार्का धारावाहिक देख- देख कर महाबोर हो चुके हैं। ऐसे में इस रिश्ते पर नया धारावाहिक शुरू करने का भला क्या तुक बैठता है? यह बात जहन में आती जरूर है, लेकिन सही नहीं है। हकीकत में तो धारावाहिक के केन्द्र में सास-बहू का रिश्ता होते हुए भी, इसे हास्य की चाशनी में डूबो कर पेश किया जा रहा है। धारावाहिक बहू द्वारा सास बनकर घर की गद्दी पर कब्जा जमाने के अरमानों के इर्दगिर्द घूमता है। बहू की चाहत सास की पदवी हासिल करने की है,क्योंकि सास बनकर असहाय बहू पर हुकुम चलाने और रोब जमाने का हक स्वंय ही मिल जाता है। सब के बिजनेस हेड अनुज कपूर कहते हैं “यह शो बहू के सास बनने के मनचाहे अरमानों और उसकी अपनी स्वयं की सास, जो गद्दी छोड़ने के लिए राजी नहीं है पर आधारित है। इसकी वजह से कई मजेदार प्रसंग आते हैं जो गुदगुदाते हैं। इस धारावाहिक में अनिल धवन, भारती आचरेकर, वंदना पाठक, राजीव कुमार, सचिन छाबड़ा और सुरेन्द्र कुमार जैसे कलाकार विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे हैं।

You must be logged in to post a comment Login