सत्तारूढ़ दल के एक विधायक से पत्रकार वार्ता में पूछा गया, “”एक सफल नेता में क्या गुण होने चाहिए?” इस प्रश्र्न्न को सुनकर विधायक जी एक बार तो चौंके, लेकिन अगले ही पल उन्होंने एक सफल नेता के गुण स्पष्ट करते हुए कहा, “”सफल नेता कहलाए वही, जो जनता से वायदे तो करे, पर निभाए नहीं।” विधायक जी के इस उत्तर को सुनकर फिर एक प्रश्र्न्न उभरा, “”क्या इसे अखबार में छाप दें?” “”नहीं, यह तो आपकी जानकारी के लिए “ऑफ द रिकार्ड है।” विधायक जी ने तत्काल जवाब दिया।
– रोहित यादव
You must be logged in to post a comment Login