कबीर खान संभालते हैं बच्चे

निर्देशक कबीर खान अभी अपनी पहचान बनाने में लगे हैं, जबकि उनका पत्नी मिनी माथुर, टेलीविजन की प्रसिद्घ एंकर हैं। वे कहते हैं, “जब मैं पहले-पहले मिनी से मिला था, तो वह एक मशहूर वीजे थी। मैंने हमेशा उसका कॅरियर बनाने का समर्थन किया और शादी के बाद भी यह स्थिति बदली नहीं है। मिनी ने टीवी जगत में अपनी जो छवि बनाई है उस पर मुझे गर्व है।’ जब मिनी को काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ता है, तो बच्चों को कबीर ही सम्भालते हैं। वे कहते हैं, ऐसी कोई वजह ही नहीं है कि मिनी के अधिक प्रसिद्घ होने से मुझे किसी तरह की कोई परेशानी हो। पति-पत्नी के बीच सहयोग, सामंजस्य और समझदारी हो तो अहम के टकराव से बचा जा सकता है।

You must be logged in to post a comment Login