बरखा बिष्ट को अभिनय की दुनिया में कदम रखे अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं। उसे राजश्री प्रोडक्शन ने अपने धारावाहिक “प्यार के दो नाम कभी राधा कभी श्याम’ में लॉंच किया था। इसी धारावाहिक से एक और नए अभिनेता इन्द्रनील ने भी छोटे पर्दे पर पदार्पण किया था। अपने पहले ही धारावाहिक में काम करते हुए ये दोनों इतने करीब आए कि दोनों ने शादी कर ली। अब ये दोनों एक साथ सहारा वन के धारावाहिक “डोली सजा के’ में काम कर रहे हैं। इस धारावाहिक का निर्माण अरुणा ईरानी ने किया है, जिसकी कहानी एक बदनसीब लड़की अनुपमा (बरखा बिष्ट) के आसपास घूमती है। हाल ही में इस धारावाहिक ने 300 एपिसोड पूरे किए हैं। इसी के साथ इस धारावाहिक की कहानी में एक नया मोड़ आया है कि अऩुपमा के घर में उसकी एक हमशक्ल लड़की टिया आ गई है।
बरखा तुमने अपने पहले धारावाहिक “प्यार के दो नाम’ में भी डबल रोल किया था और अब “डोली सजा के’ में भी तुम्हारा डबल रोल हो गया है। क्या कारण है कि तुम इतनी जल्दी डबल रोल स्पेशलिस्ट बन गई हो?
जोर से हंसते हुए, आपकी बात सही है कि मेरे दोनों धारावाहिकों में मेरे डबल रोल हो गए। हालांकि, उसमें पुनर्जन्म दिखाकर मेरा डबल रोल दिखाया था और इसमें ऐसे ही डबल रोल है, लेकिन एक बात है कि डबल रोल करने का अलग ही म़जा है। एक ही धारावाहिक में दो गैट अप, दो अलग अंदाज चुनौती भरा काम होता है।
“डोली सजा के’ में तुम्हारा टिया का नया रोल क्या है?
इसमें मैं एक चाल बाज लड़की हूँ। गरीब हूँ, पर दिल की अच्छी हूँ। अनुपमा के भैया भाभी ही उसकी हमशक्ल टिया को अऩुपमा बनाकर घर में लाए हैं और अनुपमा कहीं गायब हो गई है। दरअसल, टिया को अपनी मॉं का इलाज करवाने के लिए पैसे चाहिएँ। लेकिन टिया अऩुपमा की हमशक्ल कैसे है? क्या दोनों के बीच कोई रिश्ता है? यह अभी कुछ नहीं पता।
इस धारावाहिक को क्या अरुणा ईरानी खुद भी डायरेक्ट करती हैं और क्या वह प्रोड्यूसर की हैसियत से हमेशा सैट पर रहती हैं?
नहीं, वे खुद डायरेक्ट नहीं करतीं, इसे देव दत्त डायरेक्ट कर रहे हैं। वे सैट पर भी तभी आती हैं, जब कहानी में उनका अपना रोल रहता है। वैसे वे सैट पर नहीं रहतीं।
आपने और इन्द्रनील ने अपने कॅरियर की शुरुआत में फटाफट शादी कर ली। अब जिन्दगी कैसी गुजर रही है?
बहुत अच्छी गुजर रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि हम दोनों इस धारावाहिक में साथ काम कर रहे हैं। इससे हम दोनों को साथ रहने का वक्त मिल जाता है। इन्द्रनील “मायका’ धारावाहिक में ज्यादा व्यस्त रहते हैं और मैं इसमें तथा अपने कुछ और शोज में।
“डोली’ के अलावा और क्या कर रही हैं?
मैं जूम टीवी पर वीक एंड में “पॉप कॉर्न’ शो पेश करती हूँ। डांस के शो भी करती हूँ। एनडीटीवी इमैजिन का शो “नच ले’ भी सरोज खान के साथ करती हूँ।
आप और इन्द्रनील “नच बलिए’ में भी आए थे। क्या अब और किसी डांस शो में भी आ रहे हो?
एक डांस शो फाइनल तो हो गया है। अगले महीने तक उसकी तमाम बातें साफ हो जाएंगी।
इन्द्रनील को अब तो नाचना आ गया होगा। “नच बलिए’ में तो वे डांस में कमजोर रहे।
इन्द्रनील की डांस में दिलचस्पी कभी नहीं रही, अभी भी वही हाल है।
अब आप अपनी ़िजन्दगी के क्या सपने बुन रही हैं? क्या दोनों फिल्मों के लिए भी कुछ कोशिश कर रहे हो?
नहीं, अब फिल्म का ोज नहीं है। टीवी में ही कफी खुशी मिल रही है। वैसे मैं आगे का ज्यादा सोचती ही नहीं।
राजश्री के साथ क्या किसी और धारावाहिक में काम कर रही हैं?
मैं राजश्री के साथ फिर धारावाहिक करना चाहती हूँ। कविता बड़जात्या ने मुझे “मैं तेरी परछाई हूँ’ के लिए कहा था लेकिन तब मैं “डोली सजा के’ कर रही थी।
क्या किसी खास प्रोड्यूसर के साथ धारावाहिक करने की इच्छा है?
मैं स्मृति ईरानी के साथ काम करना चाहती हूँ। वे अलग तरह के धारावाहिक बनाती हैं।
You must be logged in to post a comment Login