खूबसूरती नहीं उपयोगिता देखकर

how-to-choose-ideal-wifeसही बेड खरीदने के लिए ध्यानपूर्वक विचार करने की आवश्यकता होती है। कभी-कभी बेड की सुंदरता मन पर इस कदर हावी हो जाती है कि आप उन आवश्यक जरूरतों को ध्यान में नहीं रख पाते हैं, जो खरीदने से पहले लाजमी होती हैं। आपके बेड का मैटीरियल मजबूत होना चाहिए, सही किस्म का गद्दा होना चाहिए, फर्श से उसकी ऊंचाई पर्याप्त होनी चाहिए, गद्दे का टेक्सचर और मोटाई भी महत्वपूर्ण होती है, बेड को किस लोकेशन में रखना है, बेड पर इस्तेमाल होने वाली चादरें वगैरेह-वगैरह सभी आपको अच्छी नींद में मदद करती हैं। इसलिए बेड खरीदते समय इन सभी पहलुओं पर ध्यान रखना जरूरी होता है।

अगर आप अच्छी गुणवत्ता वाला बेड खरीदेंगे तो वह कम से कम 10 साल तक चलेगा। अगर आपका मौजूदा बेड 10 वर्ष पुराना है तो कम से कम उसका गद्दा बदलने का ही विचार बना लें। पुराना गद्दा न खरीदें। पुराना गद्दा सिकुड़ कर बेकार हो जाता है और उसे हवा के जरिए मोटा कर दिया जाता है। साथ ही उसमें धूल के सूक्ष्म कीड़े भी हो सकते हैं। आमतौर से बेड्स विभिन्न वैरायटी में उपलब्ध होते हैं जैसे सिंगल-बेड, ट्विन बेड्स, डबल बेड्स, क्वीन व किंग साइज बेड्स।

डबल बेड में आराम से सिर्फ दो लोग ही समा सकते हैं। क्वीन साइज बेड दो लोगों के लिए सबसे आम बेड है और अगर आपका कमरा बड़ा है तो आप किंग साइज बेड खरीद सकते हैं, क्योंकि अगर आपका बच्चा छोटा है तो अधिक संभावनाएं इस बात की हैं कि वह आपके साथ ही सोयेगा खासकर शुरूआती वर्षों में। लेकिन अपने कमरे को इतने बड़े बेड से न भर दें कि सारी जगह घिर जाये और डैसअर डॉअर खुल न सकें और न ही बिना टकराये बाथरूम तक आराम से जाया जा सके।

विभिन्न टाइप के बेड भी उपलब्ध हैं जिनमें शामिल हैं-पोस्टर बेड्स, अंडर बेड स्टोरेज बेड्स, कैनोपी बेड्स, मेटल बेड्स, टीक वुड बेड्स आदि। अंडर बेड स्टोरेज मशहूर हैं, क्योंकि आजकल के अपार्टमेंटस् में स्टोरेज की जगह सीमित होती है। लेकिन अगर आप बेड को दीवार से सटाकर लगाएंगे और उसके नीचे की जगह का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे तो डॉअर वाले बेड्स को खरीदने का कोई फायदा नहीं है। बहुत से लोग स्टोरेज को प्राथमिकता देते हैं ताकि जाड़ों के कपड़ों और अतिरिक्त चादरों को रख सकें। आपको देखना होगा कि आपके लिए क्या चीज अच्छी काम करती है- वह डॉअर्स, जो बेड के दोनों तरफ खुलते हैं या वह जिन्हें ऊपर की ओर उठाया जाता है, गद्दे को हल्का-सा या पूरी तरह हटाकर।

बेड्स पर इस्तेमाल होने वाले गद्दों में भी जबरदस्त वैरायटी उपलब्ध है। महत्वपूर्ण बात यह है कि क्वालिटी गद्दा खरीदा जाये। कोइर का गद्दा, जिसमें स्ंिप्रग सिस्टम हों और जिसके साथ एक इंच या उससे अधिक का फोम लगा हो, ऐसे गद्दे को कमर के लिए अच्छा समझा जाता है और यह आपको आराम भी उपलब्ध कराता है।

जिन लोगों को कोई मेडिकल समस्या है, वह सख्त गद्दा खरीद सकते हैं जो उनकी जरूरत के मुताबिक हो।

बहुत मुलायम गद्दे जिनके अंदर आप समा जाते हैं, वह आपकी कमर और गर्दन के लिए ठीक नहीं होते हैं क्योंकि उनसे आपको अकड़ाहट व दर्द का अनुभव हो सकता है, खासकर जब आप नियमित रूप से उनका इस्तेमाल करें।

संक्षेप में तथ्य यह है कि सही किस्म का बेड और गद्दा खरीदें, जिससे न सिर्फ आराम मिले बल्कि कोई समस्या भी न खड़ी हो। स्टोरेज वाले बेड को प्राथमिकता दें ताकि बेडरूम में अधिक स्टोरेज स्पेस िाएट की जा सके।

– अनु आर.

You must be logged in to post a comment Login