चेला वही चीज लाना रे, जो गुरु ने मँगाई।
गुरु ने मँगाई चेला, गुरु ने मँगाई, हो चेला वही चीज लाना रे, जो गुरु ने मँगाई॥ टेर ॥
पहली भिक्षा जल भर लाना, नदी कुँआ के पासन जाना।
गंदा ऊजला छोड के चेला, तूम्बी भरके लाना॥ 1 ॥
दूसरी भिक्षा अन्न ले आना, गाँव नगर के पास न जाना।
चलती चक्की छोड के चेला, खप्पर भर के लाना॥ 2 ॥
तीसरी भिक्षा लकडी लाना, हरे झाड के पास न जाना।
गीली सुखी छोड के चेला, गठ्ठर बँध के लाना॥ 3 ॥
चौथी भिक्षा कलूवा लाना, मन्डी मसान के पास न जाना।
जिन्दा मुर्दा छोड के चेला, कलूवा रे लाना॥ 4 ॥
पाँचवीं भिक्षा दर्शन लाना, मंदिर मस्जिद के पास न जाना।
साधू सन्त को छोड के चेला, नैना भर के लाना॥ 5 ॥
कहत कबीर सुनो भई साधू ये पद है निर्वाना।
जो इस पद का अर्थ लगावे, वो नर चतुर सुजाना॥ 6 ॥
You must be logged in to post a comment Login