जगनमोहिनी के जाल में फंसे राजा

काफी सालों पहले आयी थी फिल्म “जगनमोहिनी’। हीरो नरसिंह राजू व जयामालिनि को लेकर निर्देशक विट्ठलाचार्या ने यह फिल्म बनायी थी, जो उससे समय की बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। आजकल सुपरहिट फिल्मों की रिमेक बनने का दौर चल रहा है। जमाने के साथ चलते हुए निर्माता एच. मुरली नयी जगमोहिनी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर कर सभी को दिवाना बनाने वाली नायिका नमिता मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में नमिता ने काफी अंग प्रदर्शन किया है, जो इसकी कहानी के अनुसार जरूरी है। इस फिल्म की कहानी में जगनमोहिनी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर कर युवराज को अपने जाल में फंसा लेती है। उसके चंगुल से युवराज को उसकी धर्मपत्नी किसी तरह छुड़ाती है। इसमें युवराज के किरदार में युवा हीरो राजा ऩजर आयेंगे। राजा ने अब तक “आनन्द’ व “वेन्नेला’ जैसी पारिवारिक फिल्में ही की हैं। इसी वजह से उन्हें इस फिल्म के लिए चुना गया है। इसमें मीरा चोपड़ा भी ऩजर आएँगी। देखना यह है कि फिल्म में तो जगनमोहिनी से युवराज को उसकी पत्नी छुड़ा लेती है, पर हीरो राजा को नमिता की खूबसूरती के जाल से कौन बचायेगा?

You must be logged in to post a comment Login