आपको चाहिए – 10 छोटे कार्ड या एक छोटा पेपर पैड, एक स्लेट व चाक, पेन्सिल व हैट।
आपका जादू – अपने दर्शकों में से किसी एक से उसकी पसन्द के महापुरुष का नाम पूछकर व कार्ड या पैड के काग़ज पर लिखकर उसे उल्टे रखे हैट में डाल दें।
अब दूसरे दर्शक से उसकी पसन्द का नाम पूछकर उसे सुन तो लो, परन्तु इस कार्ड के ऊपर भी वही नाम लिखो जो पहले कार्ड पर लिखा है। इस प्रकार जब उसे हैट में डालोगे तो हैट में पड़े दोनों नाम एक-से ही होंगे।
खेल को आगे बढ़ाते हुए दस दर्शकों से एक के बाद एक करके नाम पूछते जाओ और कार्डों पर वही पहले वाला ही नाम लिख-लिखकर डालते जाओ।
अब स्लेट के ऊपर भी वही नाम लिख दो और उसे ऐसी जगह उलट कर रख दो कि दर्शक स्लेट तो देख सकें, परन्तु उसके ऊपर लिखा नाम न पढ़ सकें।
हैट में पड़े काग़जों को अच्छी तरह ऊपर-नीचे करके मिला दो और फिर किसी दर्शक से कहो कि वह एक पर्ची हैट से निकालकर उस पर लिखे नाम को जोर से पढ़े। अब बड़ी शान से स्लेट को घुमाकर दर्शकों के सामने करके दिखा दो कि तुमने उस पर वही नाम पहले से ही लिख दिया था, जो दर्शक ने अब छांटकर उठाया है। हॉं! इसके बाद जरा फुर्ती से बाकी कार्डों को हैट से निकाल कर फाड़ना न भूल जाना।
You must be logged in to post a comment Login