जी के नए रनबीर और रानो

खबर है कि जल्दी ही जी टीवी पर रनबीर और रानो की आमद हो रही है। रनबीर और रानो जी के आने वाले उस नए शो का नाम है, जिसमें साक्षी तंवर लंबे अरसे बाद एकता के किसी शो से बाहर काम करती दिखायी देंगी, जिसमें उनके साथ विनय बोहरा मुख्य भूमिका में होंगे। शो के निर्माता श्रेया प्रोडक्शंस हैं और निर्देशक हैं चंदर बहल। धारावाहिक की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अपनी सौतेली मॉं का अन्याय झेल रही है। साक्षी एकता के बगैर काम? वे हंसती हैं, “एकता के बगैर मैंने पहले भी काम किया है भई।’ धारावाहिक में पंकज बेरी और कुलभूषण खरंबदा के साथ कुनिका लाल भी दिखायी देंगी।

You must be logged in to post a comment Login