जी म्यूजिक के नए पारस

जी म्यूजिक पर उसके साल्ट एंड पेप्पर और अनप्लग्ड नाम के दो ऐसे शो मैदान में हैं, जो न केवल संगीत जगत की बल्कि मनोरंजन जगत की भी ऐसी छुपी हुई खबरों पर ऩजर रखते हैं जो पहले कभी बाहर नहीं आईं। इन दोनों शो के एंकर पारस नाम के वही सज्जन हैं जो एफएम और टीवी पर अपने प्रशंसकों के जवाब देते-देते थक जाते हैं। जी म्यूजिक के इशविन बलवानी कहते हैं, “यही इन दोनों शोज की लोकप्रियता है।’

You must be logged in to post a comment Login