इंडिया हेल्थ केअर लिमिटेड का उत्पाद टाइगर बाम सभी प्रकार की शारीरिक पीड़ाओं- सिरदर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द तथा मांसपेशियों में जकड़न इत्यादि में राहत पहुँचाता है। इसके अतिरिक्त, यह बाम खेल-कूद से संबंधित चोटों में भी उपयोगी रहता है। इसकी अनोखी रेसिपी में नाना प्रकार की जड़ी-बूटियों और औषधियों का मिश्रण रहता है।
लाल और सफेद दो प्रकार की टाइगर बाम में से लाल टाइगर बाम शारीरिक पीड़ाओं में प्रभावकारी रहता है तो सफेद टाइगर बाम सिरदर्द और बंद नाक जैसी स्थिति में अपना असर दिखाता है।
टाइगर बाम, मैंथॉल, कपूर (कैंफर), पोदीने का तेल तथा लौंग के तेल को पैटोलियम जेली और पाराफिन में मिला कर तैयार किया जाता है।
निकट भविष्य में टाइगर बाम के कुछ और प्रकार बाजार में जारी किये जाने की कंपनी की योजना है।
ल्यूमिनस की ऑनलाइन यूपीएस श्रृंखला
ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम की निओ सीरीज बाजार में उतारी है। अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ये यूपीएस इस प्रकार डिजाइन किये गये हैं कि मेनलाइन फेलियर, वोल्टेज फ्लक्चुएशंस, ब्लैक आउट या अन्य तकनीकी व्यावधानों की स्थिति में कीमती उपकरण क्षतिग्रस्त ना हों। इस ऑनलाइन यूपीएस में डबल कन्वर्शन ऑनलाइन टोपोलॉजी, हाई िाक्वेंसी पीडब्लूएम तकनीक, फुली माइाो प्रोसेसर – कंटोल डिजाइन, वाइड इनपुट वोल्टेज रेंज, नियर यूनिटी इनपुट पॉवर फैक्टर, ऑटोमेटिक बायपास, स्मार्ट सेल्फ डायग्नोसिस फंक्शन, फुल टाइम लाइटनिंग एंड सर्च प्रोटेक्शन, यूपीएस मोनीटरिंग सॉफ्टवेयर तथा एसएनएमपी एडॉप्टर टू नेटवर्क मैनेजमेंट (विकल्प) इत्यादि विशेषताएँ दी गई हैं।
ल्यूमिनस ऑनलाइन यूपीएस तीन वर्गों-स्मॉल यूपीएस, मीडियम पॉवर यूपीएस तथा हाई पॉवर यूपीएस में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अपनी आवश्यकता के अनुरूप भी ऑर्डर भी किया जा सकता है। यह यूपीएस देश भर में सभी प्रमुख स्टोर्स तथा 5000 डीलर्स एवं डिस्टीब्यूटर्स के पास उपलब्ध है।
एवियंस मैंस सोल्यूशंस
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने अपने प्रीमियम स्किन केअर ब्रांड के अंतर्गत विशेष रूप से पुरुषों के लिये स्किन केअर प्रोडक्ट की प्रथम श्रृंखला “एवियंस मैंस सोल्यूशंस’ जारी की है। त्वचा को आभायुक्त, निरोगी बनाने तथा असमय बुढ़ापे की समस्याओं से निजात दिलाने वाली यह अनोखी स्किन केअर श्रृंखला भारतीय पुरुषों की त्वचा संबंधी दो मूल समस्याओं में भी लाभ पहुँचाती है। इस श्रृंखला में एवियंस मैंस सोल्यूशंस एज कॉम्बेक्ट तथा एवियंस मैंस सोल्यूशंस शाइन कोम्बेक्ट के साथ-साथ एवियंस मैंस सोल्यूशन बैक्टीरिया कोम्बेक्ट रहने से थोड़े से प्रयास से त्वचा की पूर्ण देखभाल हो जाती है। भारतीय पुरुषों के पास त्वचा की देखभाल के लिये समय की कमी और उपेक्षापूर्ण रवैये के चलते एनियंस मैंस सोल्यूशंस अत्यंत उपयोगी रहते हैं। ये सोल्यूशंस त्वचा की क्लींजिंग के साथ-साथ टोनिंग भी करते हैं।
एवियंस मेंस सोल्यूशंस के अनोखे टोनिंग फार्मूला युक्त उत्पादों की कीमत है – क्लीजिंग मोइस्चराइजिंग एवं एंटी एजिंग टोनिंग फैशियल वाश – 115 एम.एल. पैक – 950 रु., त्वचा को जवां, कोमल और स्वस्थ बनाने वाली एंटी हाइडेटिंग जॅल ाीम – 50 एम.एल. पैक – 1050 रु., क्लींजिंग एवं टोनर ऑयल कंटोल वॉश – 115 एम.एल. पैक-900 रु. तथा पूरा दिन त्वचा को साफ एवं ताजगी प्रदान करने वाली बैक्टीरिया कॉम्बेक्ट रिोशिंग बाथ जॅल – 195 एम.एल. पैक – 750 रु. रखी गई है। ये उत्पाद खुदरे तौर पर स्टोर्स में उपलब्ध नहीं है बल्कि हिंदुस्तान यूनिलीवर नेटवर्क वेबसाईट – ैैै.प्ग्ह.म्द.ग्ह पर ऑर्डर किया जा सकता है और एचयूएल सलाहकार से संपर्क भी किया जा सकता है।
मिनी-वैक वैक्यूम सीलर
“वैक्यूम पैकेजिंग’ बैग के भीतर से हवा को निकालने तथा हवा को वापिस बैग में जाने से रोकने की प्रिाया है। यह प्रिाया हवा ऑक्सीजन, आर्द्रता, सूक्ष्म जीवों, जीवाणुओं आदि को बाहर निकाल कर भीतर रखे खाद्य-पदार्थ को लम्बे समय तक ताजा बनाये रखती है। वैक्यूम पैकेजिंग खाद्य-पदार्थों के भिन्न स्वाद, सुगंध, रंग, पौष्टिकता और ताजगी को बनाए रखती है। इस तरह उत्पाद की ताजगी को लम्बे समय तक बरकरार रखा जा सकता है। यह पैकेजिंग सिस्टम कच्चे खाद्यों जैसे कि अनाजों, आटा, दलहनों, काष्ठ फलों, सूखे मेवों, सभी प्रकार के मांस उत्पादों, खाने के लिये तैयार उत्पादों, जैसे कि मिक्सचर, सूखे/तले/भूने खाद्यानों, ताजे हरे सलाद, फलों, सब्जियों आदि के लिये आदर्श है। सुपर मार्केटों, फास्ट फूड आउटलेटों, बेकरियों, जनरल स्टोरों, खाद्य निर्माण इकाइयों के लिए एक आदर्श मशीन है। खाद्य-उद्योगों से हटकर अन्य उद्योगों में वैक्यूम पैकेजिंग का उपयोग उच्च परिशुद्घ संघटकों को हवा/मौसम अवस्थित, आर्द्रता, ऑक्सीजन आदि से सुरक्षित रखने में किया जा सकता है। इससे लौह संघटकों को जंग लगने से बचाया जा सकता है तथा आर्द्रताग्राही रसायनों को आर्द्रता से सुरक्षित रखा जा सकता है। कुछ वातावरण संवेदनशील इलेक्टॉनिक संघटकों को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। वैक्यूम पैकेजिंग सोना, चांदी, प्लेटेनियम, आभूषण जैसे कीमती धातुओं को पिटंत से बचाये रखता है।
नफनफ पर्फ्यूम्स
अत्याधुनिक फैशन और युवा पीढ़ी की पसंद के अनुरूप नफनफ पर्फ्यूम्स तन-मन तो महकाते ही हैं, साथ ही फिजां में भी खुशगवार महक समा जाती है। इनमें रोज, ऑरेंज, मैंगो तथा कैंडी एप्पल के साथ-साथ मस्क, वनीला की महक लिये राजबेरी और ब्लैकबेरी की खुशबुएँ दिनभर स्फूर्ति बनाए रखती हैं। पूरा दिन तरोताजा बनाये रखने वाले ये पर्फ्यूम्स टांस्पेरेंट खूबसूरत बॉटल में पैक किये गये हैं।
नफनफ पर्फ्यूम्स की कीमत ईडीटी 30 एम.एल. 1785 रु., ईडीटी 50 एम.एल.2450रु., ईडीटी 100 एम.एल.-3200रु., पर्फ्यूम्स वेप, नेट स्प्रे 30 एम.एल. 3725 रु., डियोडेंट 150 एम.एल. 1025 रु., बॉडी एन्हेंसर 200 एम.एल. 1400 रु., फोमिंग बाथ शॉवर जॅल 200 एम.एल. – 1200 रु., बॉडी लोशन 200 एम.एल. – 1400 रु.।
नफनफ पर्फ्यूम्स एवं अन्य सौंदर्य उत्पाद पार्कोस और बेनजीर आउटलेट्स पर ही उपलब्ध हैं।
You must be logged in to post a comment Login