रोनित रॉय उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अभिनय की दुनिया में फिल्मों के माध्यम से प्रवेश किया और टीवी जगत में छा गए। बॉलीवुड में रोनित ने अपनी शुरुआत बतौर हीरो “दुश्मनों के दुश्मन’ (1984) से की थी, तत्पश्र्चात आई “जान तेरे नाम’ (1992) जिसने औसत कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद रोनित की सारी फिल्में असफल हो गईं।
बड़े पर्दे से निराश रोनित ने छोटे पर्दे की शरण ली और कामयाब हुए। आज रोनित की गिनती कामयाब टीवी कलाकारों में की जाती है। वे टीवी की दुनिया के स्टार हैं। टीवी पर कामयाबी हासिल करने के बाद फिल्म वालों को एक बार फिर रोनित की याद आई और उनके पास ढेर सारी फिल्मों के प्रस्ताव हैं, लेकिन रोनित को फिल्मों में ज्यादा रूचि नहीं है। रोनित टीवी पर ही अभिनय का आनंद ले रहे हैं। टीवी ने ही उन्हें दौलत और शोहरत दिलवाई है तो वे इसे छोड़ना क्यों पसंद करेंगे? जब तक उन्हें कोई सशक्त भूमिका फिल्मों में नहीं मिलती, वे हॉं नहीं कहने वाले।
You must be logged in to post a comment Login