तेरा जीवन दो दिन का, तेरा रहना दो दिन का।
जय जय सीता राम, जय जय राधेश्याम।
गाये जा, हो तेरा जीवन दो दिन का॥ टेर ॥
मोर मुकट पिातम्बर सोहे, गल वैजयन्ती माला।
साँवली सूरत मोहनी मूरत, चिर बढाने वाला॥ 1 ॥
यदि कल्याण चाहा था अपना, भजो श्री भगवाना।
नहीं पिछे पछतावेगा, तेरे संग चलेना धन धाना॥ 2 ॥
भव बाधा मेरी मेटो प्रभुजी, दिजो मोहे वरदाना।
दिनदयाल दया करके प्रभु, दास को पार लगाना।
You must be logged in to post a comment Login