द – दरा दिशा विजय पाकर
श – शर से जीता संग
ह – हनुमान लक्ष्मण संग
रा – राम आए जीतकर जंग
आसोज सुदी दसम के दिन हम दशहरा का त्यौहार मनाते हैं, आज के दिन प्रभु श्री राम ने रावण को मारकर विजय प्राप्त की थी, इसी खुशी में हम यह त्यौहार मनाते हैं, विजय प्राप्त करने से इस तिथि को विजयदशमी भी कहते हैं, दशहरा इसबात का प्रतीक है कि हमे भी हमारे अन्दर के रावण का नाश करना है, यानि जो बुराइयाँ हमारे अन्दर विद्यामान है उन्हें खत्म करके अच्छाइयाँ ग्रहण करना है। इस दिन हम नमकीन मीठे चावल बनाते है। शाम को रावण दहन होता है।
You must be logged in to post a comment Login