“दस का दम’ भी अंतिम दौर में

टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला सलमान का शो “दस का दम’ कुछ दिनों बाद बंद हो रहा है। यह शो अपनी असफलता की वजह से बंद नहीं किया जा रहा है बल्कि सलमान के साथ किया गया अनुबंध अब समाप्त हो रहा है।

सलमान ने इस शो में काम करना इसलिए मंजूर किया था ताकि वे आम आदमी को करीब से जान सकें। सलमान के मुताबिक उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से मिलकर बेहद खुशी हुई। वे यह देखकर चकित थे कि इन लोगों ने अपने जिंदगी के किस्से सलमान के साथ बॉंटे और कभी कुछ छिपाने की कोशिश नहीं की। इस शो को ठीक-ठाक सफलता मिली। इसका सारा श्रेय वे अपने प्रशंसकों को देते हैं। बॉलीवुड में अपने संबंधों का लाभ उठाते हुए सलमान ने इसमें अपने कई दोस्तों को बुलाया।

You must be logged in to post a comment Login