लोग देवेन भोजानी को उनके असली नाम से कम और गट्टू के नाम से ज्यादा जानते हैं। आखिर “बा बहू और बेबी’ का किरदार गट्टू लोकप्रिय जो है।
देवेन अब एनडीटीवी इमैजिन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “एक पैकेट उम्मीद’ में एक छोटा-सा बावर्ची का रोल निभाने जा रहे हैं। उनका यह रोल “बावर्ची’ फिल्म में राजेश खन्ना द्वारा निभाई गई भूमिका जैसा होगा।
धारावाहिक के निर्माता जेडी मजिठिया कहते हैं, इस भूमिका के लिए हमारे दिमाग में जिस कलाकार का सबसे पहला नाम आया वो देवेन भोजानी का ही था। उनके अलावा हमें और कोई बेहतर कलाकार नजर नहीं आया। हमें एक ऐसा ही व्यक्ति चाहिए था जो खुशनुमा और क्यूट लगे, उसकी एक आम आदमी जैसी छवि हो और जो उम्दा अभिनेता हो। जेडी को पूरा भरोसा है कि देवेन को इस भूमिका में देखना दर्शकों को अच्छा लगेगा। तो क्या पका रहे हैं देवेन?
You must be logged in to post a comment Login