पीडीपी नेत्री महबूबा मुफ्ती ने मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान) कूच की बात कर कश्मीर के लोगों को उकसाया तथा कूच का आठान कर देशद्रोह का काम किया है। हम सरकार से मॉंग करते हैं कि महबूबा मुफ्ती और इस तरह जो दूसरे नेता जनता को सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं, उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलावे और अमरनाथ की व्यवस्था पूरी तरह अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सुपुर्द करे। अगर इन देशद्रोहियों के आन्दोलन से डर कर अमरनाथ श्राइन बोर्ड को आवंटित भूमि के पुनर्वापसी का फैसला न लिया गया होता तो हालात इस तरह नहीं बिगड़ते। सारा देश जानता है कि किस तरह 1989 में अपहरण कान्ड का नाटक किया गया था और उसकी फिरौती के तहत उग्रवादियों को छोड़ा गया था। हम सरकार से मॉंग करते हैं कि वह चाहे कश्मीर हो या हैदराबाद, उग्रवादियों के सामने न झुके। देशहित में अगर सरकार चली जाए तो जाने दे। सरकार इस तरह के नेताओं को देश-निकाला दे।
– ओमप्रकाश जैन (हैदराबाद)
You must be logged in to post a comment Login