बशीरबाग पर, हैदराबाद नर्सिंग होम के समीप स्थित “बिग बंसल्स’ किसी परिचय का मोहता़ज नहीं है। परिवार के हर सदस्य – बेटा, बेटी, माता,पिता- की आवश्यकता का सभी सामान यहॉं एक ही स्थान पर उपलब्ध है। यहॉं नवजात शिशु हेतु बेबी प्रॉडक्ट्स, गार्मेंट्स, बाथ टब, नैपी़ज इत्यादि समस्त असेसरी़ज मिलती है। यहॉं तक कि बच्चों के पसंदीदा इलैक्टॉनिक एवं सॉफ्ट टॉय़ज के साथ ही साइकिल भी उपलब्ध है। किड्स वेयर में यहॉं गर्ल्स सेक्शन में एथनिक डेसेज जैसे घाघरा-चोली व चूड़ीदार इत्यादि के साथ-साथ वेस्टर्न डेसेज में ए-लाइन ाॉक्स, स्कर्ट व पैंट्स की आकर्षक रेंज है, तो बॉय़ज सेक्शन में लड़कों के लिए एथनिक डेसे़ज तथा वेस्टर्न डेसेज की भी एक से बढ़कर एक वैरायटी है। महिलाओं के लिए एथनिक वेयर, साड़ियॉं, वेस्टर्न आउटफिट तो हैं ही, साथ ही एक्सक्लुसिव इंपोर्टेड पर्सेस का भी अच्छा कलेक्शन है। पुरुषों हेतु कुर्ता-पाजामा तथा पैंट-शर्ट के साथ-साथ इंपोर्टेड जैकेट्स व ब्रांडेड जीन्स का भंडार है। पुरुषों के लिए एक्सक्लुसिव डिजाइनर घड़ियों का भी उत्कृष्ट खजाना है, जिसकी कीमत 5,000 रुपये से शुरू होती है। वॉलेट्स के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए खूबसूरत फुटवेयर भी सबको आकर्षित करते हैं। इन दिनों यहॉं सभी आइटम्स पर अधिकतम 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
सभी प्रमुख क्रेडिट काड्र्स यहॉं स्वीकार्य हैं तथा सप्ताह के सातों दिन प्रातः 10-30 से रात्रि 9-30 बजे तक खुले रहने वाले इस प्रतिष्ठान में पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था है। अधिक जानकारी हेतु संपर्क नं. 66771010.
You must be logged in to post a comment Login