धूमधाम से हुआ साउथ फिल्म फेयर अवार्ड

एवार्ड फंक्शन जो भी हो, उस कार्याम में फिल्म जगत के सभी लोग शामिल होते हैं। दर्शकों को सारे सितारों को एक साथ देखने का मौका मिलता है। हाल ही में दक्षिण का 55 वां फिल्म फेयर एवार्ड समारोह चेन्नई में काफी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इसमें तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियॉं शामिल थीं। इस कार्याम के मुख्य आकर्षण थे निर्देशक शेखर कम्मूला। उनके निर्देशन में आयी फिल्म “हैप्पीडेस’ ने तेलुगु में काफी एवार्ड हासिल किये। इसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक शेखर कम्मूला, सर्वश्रेष्ठ संगीतकार मिक्की जे. मियर, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री त्रिशा और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का एवार्ड जू.एनटीआर को मिला। इस कार्याम में एक जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री जयाप्रदा को लाइफ टाइम एवार्ड अमरसिंग जी के हाथों प्रदान किया गया। पहली फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड रामचरण तेजा व सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री हंसिका को मिला। इस कार्याम में रंभा, रम्या, श्रीया, पुनम बज्वा, विनित, राजा, नमिता व हंसिका आदि कलाकारों के डान्स कार्याम के मुख्य आकर्षण रहे। इस अवसर पर जब हीरो राम चरण तेजा से उनके पिता मेगा स्टार चिरंजीवि के राजनीति में प्रवेश पर सवाल पूछे गये तो उन्होंने कहा कि “मेेरे पिता जल्द ही एक नई राजनीतिक पार्टी ला रहे हैं, जिसके ़जरिये वे सभी की सेवा करना चाहते हैं।’

You must be logged in to post a comment Login