क्रिकेटरों का समर्थन करते हुए पूर्व महिला क्रिकेट टीम कप्तान अंजुम चोपड़ा ने आज कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा होती है इसलिये सीमित ओवरों के मुकाबलों के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को कप्तानी छोड़ने की क्या जरूरत है ।
बांग्लादेश से श्रृंखला में पराजित होने के बाद धोनी की कप्तानी की आलोचना के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में अंजुम ने सवाल किया, ‘‘धोनी को कप्तानी क्यों छोडनी चाहिये । हार और जीत खेल का हिस्सा होती है इसका सामना करना चाहिये कि बांग्लादेश की टीम बेहतर खेली । बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराया। उसके बाद पाकिस्तान को हराया और अब भारत को पराजित किया। इसका श्रेय उनके शानदार प्रदर्शन को जाता है ।’’ टेस्ट कप्तान विराट कोहली के उस बयान जिसमें वन डे श््ररंखला के दौरान खिलाड़ियों के मन में स्पष्टता नहीं थी । अंजुम ने इस बात को बकवास बताते हुए कहा,‘‘ टीम में कोई बिखराव नहीं है । टीम अगर गुटों में बंटती है तो इसमें किसी का फायदा नहीं । ’’ भारत की हार के बारे में पूछने पर अंजुम ने कहा शायद इसका कारण टीम की तैयारियों में कमी हो सकती है ।
You must be logged in to post a comment Login