रीना कपूर को छोटे पर्दे की सशक्त अदाकारा के रूप में जाना जाता है। राजश्री के चर्चित धारावाहिक “वो रहने वाली महलों की’ में रीना ने अपने स्वाभाविक अभिनय द्वारा दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। आज देश का हर वर्ग उन्हें रानी और परी के सशक्त किरदारों के रूप में देख रहा है। सहारा वन टेलीविजन रीना कपूर को अपने नये रियाल्टी शो “सास वर्सेज बहू’ में भी ले रहे हैं। “सास वर्सेज बहू’ के कंसेप्ट के बारे में रीना कपूर बताती हैं, “यह रियाल्टी शो बड़ा ही दिलचस्प है। इसमें 15 सास और 15 बहू भाग लेंगी। टेलीविजन के चर्चित कलाकार इस शो की शोभा बढ़ायेंगे। हर टीम में तीन सास और तीन बहू होंगी। कुल पांच टीमें होंगी। यह रियाल्टी शो तीन महीने तक चलेगा। इसमें सास और बहू की नृत्य प्रतियोगिता होगी।
रीना कपूर ने बताया कि वो “सास वर्सेज बहू’ शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे रोजाना डांस की प्रेक्टिस भी कर रही हैं। इस शो में उनकी सास बनी हैं नीलम मेहरा, जो “वो रहने वाली महलों की’ में रीना कपूर की सास बनी थीं।
You must be logged in to post a comment Login