जानी-मानी कंपनी नोकिया ने पैदल चलने वालों के लिये जीपीएस सुविधा तथा इन-मैप कम्पस सहित पहला 6210 नेविगेटर बाजार में उतारा है। यह उपकरण मानवीय आवाज में दिशा-निर्देश देता है तथा मोड़-दर मोड़ रास्ता दिखाता है। इस उपकरण में 8 भारतीय नगरों दिल्ली एवं एनसीआर, जयपुर, अहमदाबाद, पूणे, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर तथा हैदराबाद के मैप लोड किये गये हैं तथा 6 महीनों के लिये नेविगेशन लाइसेंस, 2.4 इंच डिस्प्ले, ऑटो फोक्स सहित 3.2 मेगापिक्सल कैमरा एमपी3, स्टीरियो एफएम रेडियो, हाई स्पीड एचएसडी पीए इत्यादि विशेषताएँ हैं तथा इसके मैप 2.0 में लाइन डाईव और वॉक नेविगेशन फीचर्स, ऑप्टिमाइज्ड वन-बॉक्स सर्च, मल्टी पॉइंट रुटिंग तथा रिकॉर्डिंग और शेरिंग प्वाइंट जैसी खूबियॉं निहित हैं।
इसके जीबी मेमरी कार्ड के चलते, ैैै.स्ज्े. हदव्ग्.म्दस् पर लॉग ऑन कर अन्य देशों के मैप भी निशुल्क डाउनलोड किये जा सकते हैं। नोकिया ने निजी नेविगेशन क्षमता और स्मार्टफोन क्नेक्टिविटी वाले 10 उपकरण बाजार में उतारे हैं।
You must be logged in to post a comment Login