न्यू हॉलैंड टैक्टर सेट

टैक्टर्स एवं फार्म मशीनरी उत्पादकों में अग्रणी न्यू हॉलैंड टैक्टर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय किसानों के लिये 3037 एन एक्स, 37 एच पी टैक्टर बाजार में उतारा है। अत्याधुनिक यूरोपियन फार्मिंग टेक्नोलॉजी (ईएफटी) से युक्त इस मजबूत एवं भरोसेमंद टैक्टर में इंधन की खपत भी कम होती है। इंधन की बचत के साथ-साथ, शक्तिशाली इंजन, 11 इंच डायााम की तरह के क्लच तथा हेवी ड्यूटी गिअर बॉक्स इत्यादि विशेषताओं से युक्त यह टैक्टर मिट्टी चाहे कितनी ही कड़ी या खराब ना हो बखूबी कार्य करता है। इतनी खूबियों वाले इस न्यू हॉलैंड टैक्टर्स सेट की कीमत भी काफी वाजिब रखी गई है। इतना ही नहीं कंपनी ने किसानों की सहूलियत के लिये सरकारी बैंकों स्टेट बैंक, आंध्र बैंक, यूनियन बैंक, सिंडीकेट बैंक तथा कैनरा बैंक और आईसीआईसी आई तथा यूटीआई निजी बैंकों के साथ गठबंधन भी किया हुआ है।

You must be logged in to post a comment Login