पानी को उबाल कर पीना क्यों उपयुक्त रहता है?

दरअसल, स्वच्छ पानी ही अच्छे स्वास्थ्य का सूचक होता है। यदि तुम समुचित तरीके से शोधित एवं स्वास्थ्यकर पानी पीते हो तो जलजनित रोगों जैसे – डायरिया, हैजा, हैपेटाइटिस और टाइफाइड से अपने आपको दूर रख सकते हो। पानी को उबाल कर पीने से इसमें निहित जीवाणु, वायरस एवं “अणुकण’ तत्व साफ हो जाते हैं। केवल पीने में ही नहीं, अपितु बर्तन धोने और फल, सब्जी व सलाद को धोने तथा ब्रुश करने के लिए भी ऐसा ही पानी उचित रहता है।

You must be logged in to post a comment Login