पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साल 22 अप्रैल, ईस्वी 571 को अरब में पैदा हुए। 8 जून, 632 ईस्वी को आपकी वफात हुई। होनहार बिरवान के चिकने चिकने पात। बचपन में ही आपको देखकर लोग कहते, “”यह बच्चा एक महान आदमी बनेगा।” एक अमेरिकी ईसाई लेखक ने अपनी पुस्तक में दुनिया के 100 महापुरुषों का उल्लेख किया है। इस वैज्ञानिक लेखक माइकल एच. हार्ट ने सबसे पहला स्थान हजरत मुहम्मद (सल्ल.) को दिया है। लेखक ने आपके गुणों को स्वीकारते हुए लिखा है –
आप इतिहास के एकमात्र व्यक्ति हैं, जो उच्चत्तम सीमा तक सफल रहे। धार्मिक स्तर पर भी और दुनियावी स्तर पर भी। इसी तरह अंग्रेज इतिहासकार टॉम्स कारलाइल ने आप सल्ल को ईशदूतों का हीरो कहा है। आइए देखें, वे क्या गुण हैं, जिनके कारण आपको इतना ऊँचा स्थान दिया जाता है।
आप सल्ल. ने सबसे पहले इंसान के मन में यह विश्र्वास जगाया कि सृष्टि की व्यवस्था वास्तविक रूप से जिस सिद्घांत पर कायम है, इंसान की जीवन व्यवस्था भी उसके अनुकूल हो, क्योंकि इंसान इस ब्रह्मांड का एक अंश है और अंश का कुल के विरुद्घ होना ही खराबी की जड़ है। दूसरे लफ्जों में खराबी की असल जड़ इंसान की अपने प्रभु से बगावत है। आपने बताया कि अल्लाह पर ईमान केवल एक दार्शनिक सिद्घांत नहीं है, बल्कि यही वह बीज है, जो इंसान के मन की जमीन में जब बोया जाता है, तो इससे पूरी जिंदगी में ईमान की बहार आ जाती है। जिस मन में ईमान है, वह यदि एक जज होगा तो ईमानदार होगा। एक पुलिसमैन है तो कानून का रखवाला होगा, एक व्यापारी है तो ईमानदार व्यापारी होगा। सामूहिक रूप से कोई राष्ट खुदापरस्त होगा तो उसके नागरिक जीवन में, उसकी राजनीतिक व्यवस्था में, उसकी विदेश राजनीति, उसकी संधि और जंग में खुदापरस्ताना अखलाक व किरदार की शान होगी। यदि यह नहीं है तो फिर खुदापरस्ती का कोई अर्थ नहीं। आइए, हम देखें कि आपकी शिक्षाएँ समाज के प्रति क्या हैं।
“”जिस व्यक्ति ने खराब चीज बेची और खरीददार को उसकी खराबी नहीं बताई, उस पर ईश्र्वर का प्रकोप भड़कता है और फरिश्ते उस पर धिक्कार करते हैं।”
“”ईमान की सर्वश्रेष्ठ हालत यह है कि तेरी दोस्ती और दुश्मनी अल्लाह के लिए हो।”
“”तेरी जीभ पर ईश्र्वर का नाम हो और तू दूसरों के लिए वही कुछ पसंद करे, जो अपने लिए पसंद करता हो और उनके लिए वही कुछ नापसंद करे, जो अपने लिए नापसंद करता हो।”
“”ईमान वालों में सबसे कामिल ईमान उस व्यक्ति का है, जिसके अखलाक सबसे अच्छे हैं और जो अपने घर वालों के साथ अच्छे व्यवहार में सबसे बड़ा है।”
“”असली मुजाहिद वह है, जो खुदा के आज्ञापालन में स्वयं अपने नफ्स (अंतरआत्मा) से लड़े और असली मुहाजिर (अल्लाह की राह में देश त्यागने वाला) वह है, जो उन कामों को छोड़ दे, जिन्हें खुदा ने मना किया है।”
– “”मोमिन सब कुछ हो सकता है, मगर झूठा और विश्र्वासघात करने वाला नहीं हो सकता।” “”जो व्यक्ति खुद पेटभर खाए और उसका पड़ोसी भूखा रह जाए, वह ईमान नहीं रखता।”
“”जिसने लोगों को दिखाने के लिए नमाज पढ़ी, उसने शिर्क किया, जिसने लोगों को दिखाने के लिए रोजा रखा, उसने शिर्क किया और जिसने लोगों को दिखाने के लिए खैरात की, उसने शिर्क किया।”
“”चार अवगुण ऐसे हैं, जो किसी व्यक्ति में पाये जायें तो वह कपटाचारी है। जैसे विश्र्वासघात करे, बोले तो झूठ बोले, वादा करे तो तोड़ दे और लड़े तो शराफत की हद से गिर जाये।
“”जो व्यक्ति अपना गुस्सा निकालने की ताकत रखता है और फिर बर्दाश्त कर जाये, उसके मन को खुदा ईमान से भर देता है।”
– “”जानते हो, कयामत के दिन खुदा के साये में सबसे पहले जगह पाने वाले कौन लोग हैं। आपके साथियों ने कहा कि अल्लाह और उसका रसूल ज्यादा जानते हैं। आपने फरमाया कि उनके समक्ष सत्य पेश किया गया तो उन्होंने मान लिया और जब भी उनसे हक मॉंगा गया तो उन्होंने खुले मन से दिया
और दूसरों के मामले में उन्होंने वही फैसला किया, जो स्वयं अपने लिए चाहते थे।”
– मोहम्मद इब्राहीम कुरैशी
One Response to "पैगंबर का जीवन ही संदेश था"
You must be logged in to post a comment Login