जीटीवी पर प्रसारित होने वाले तथा नृत्य पर आधारित शो “एक से बढ़ कर एक’ में जज की कुर्सी पर विराजमान अहमद खान का मानना है कि रियाल्टी शोज में प्रांत के आधार पर वोट मांगना गलत है। ऐसा करने से प्रांतवाद को बढ़ावा मिलता है। ऐसे शोज में प्रतियोगियों द्वारा वोट मांगने के बारे में उनका कहना है कि रियाल्टी शोज में जो प्रतियोगी प्रांत के आधार पर वोट मांगते हैं, वे दरअसल लोगों को भावनात्मक रूप से ठगते हैं। यह सरासर गलत है। अहमद खान के अऩुसार, दर्शकों को प्रांत को आधार बना कर नहीं बल्कि प्रतियोगियों के परफार्मेंस के आधार पर वोटिंग करनी चाहिये।
वे कहते हैं कि उन्हें कई रियाल्टी शोज में जज एवं प्रतियोगी बनने के ऑफर मिले, किंतु उन्होंने सिर्फ इस शो का ऑफर मंजूर किया।
You must be logged in to post a comment Login