प्रियंका की हाजिर जवाबी

प्रियंका चोपड़ा किसी फील्ड में पीछे नहीं हैं। चाहे बात ऐक्ंिटग की हो, डांस की या फिर करारा जवाब देने की। प्रियंका के बाकी स्किल्स तो हम बड़े पर्दे पर देख ही चुके हैं और बातों का करारा जवाब देने वाली उनकी खूबी एक रियाल्टी शो के स्पेशल एपिसोड में नजर आई। दरअसल, इसकी शूटिंग के दौरान शो के जजों में से एक अभिजीत प्रियंका को लेकर कुछ मजाक कर रहे थे। इस मौके पर प्रियंका और हरमन बावेजा साथ आए थे, जिस पर बातों-बातों में अभिजीत ने प्रियंका पर फब्ती कसी कि हरमन के बिना वह कहीं आती-जाती नहीं हैं। इस पर प्रियंका ने अपना बचाव करने की बजाय उनसे पूछा कि यह क्या कोई जोक था और इस पर उन्हें हंसना है? जाहिर है, इस पर अभिजीत अपना सा मुंह लेकर रह गए। लेकिन अपनी आदत से बाज नहीं आए और थोड़ी देर बार उन्होंने दोबारा प्रियंका पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वह तो हरमन के अलावा किसी और स्टार के साथ काम नहीं करेंगी। उनकी बात से चिढ़कर प्रियंका ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तो समझती थी कि आप गाना गाने में एक्सपर्ट हैं, लेकिन आप तो भविष्यवाणियां भी करते हैं।’

You must be logged in to post a comment Login