प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘प्रौद्योगिकी उत्साहियों’ के साथ डिजिटल संवाद करेंगे और इसके लिए उन्होेंने उन लोगों के विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह पांच जुलाई को ‘प्रौद्योगिकी उत्साहियों’ के कुछ प्रश्नों के उत्तर भी देंगे।
इस चर्चा में शामिल होने के लिए प्रौद्योगिकी उत्साही ‘‘डिजिटल डायलॉग’’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ‘‘डिजिटल डायलॉग के इस्तेमाल से फेसबुक, ट्वीटर और लिंकेडिन जैसे मंचों से प्रश्न साझा किए जा सकते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि मोदी ने एक जुलाई को ‘डिजिटल इंडिया पहल’ का शुभारंभ करते हुए कहा था कि ‘डिजिटल इंडिया’ के साथ भारत, भविष्य का खाका बदलने को तैयार है। उन्होंने कहा था कि इसके शुभारंभ से ही साढ़े चार लाख करोड़ रूपयों के निवेश का ऐलान हो गया है और इससे 18 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
उनका कहना था कि इस डिजिटल क्रांति से हर नागरिक का सपना पूरा होगा और गांव गांव इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। उनके अनुसार देश की विरासत को तकनीक से जोड़ना बहुत आवश्यक है और सरकार का कर्तव्य है कि देश में कोई भी तकनीक से वंचित नहीं रहे।
You must be logged in to post a comment Login