स्वीनी खेरा कहने को तो 11 साल की है पर उसका रुतबा किसी नामी अभिनेत्री से कम नहीं। इसकी वजह है कि टीवी पर बा, बहू और बेबी में लोकप्रियता कमाने के बाद जब वह परिणिता के बाद बड़े परदे पर बिग बी के साथ चीनी कम में दिखाई दी तो लोग हैरान थे कि वह तब्बू से ज्यादा चर्चा में रही। इसकी वजह थी कि फिल्म में उसकी भूमिका एक ऐसी कैंसर ग्रस्त बच्ची की थी, जो बिग बी के प्रेम में जीवन का नया आधार बन जाती है। आजकल उसकी चर्चा एक बार फिर हो रही है पर यह इसलिए नहीं है कि वह किसी फिल्म या टीवी शो में काम कर रही है बल्कि पहली बार वह एक डांस शो में अपने से बड़े कलाकारों के साथ मुकाबले में है, जो उन्हें केवल बच्ची समझने की भूल नहीं कर रहे।
स्वीनी यह तो बड़ों का डांस शो है, तुम इसमें क्या कर रही हो?
हॉं, जानती हूँ पर मुझे इसमें मजा आ रहा है। कभी तो मैं बड़ी हो जाऊंगी ना, तो यह मेरे सीखने के लिए मजेदार काम है।
बा, बहू और चीनी कम से भी ज्यादा बेहतर?
ऐसी बात नहीं। बा, बहू एक टीवी शो है और चीनी कम एक बेहतर फिल्म थी। जरा नच के दिखा से पहले मैंने कभी रियाल्टी शो में हिस्सा नहीं लिया था। यह मेरे लिए नया है।
तुम इसके लिए कुछ ज्यादा छोटी नहीं हो?
हॉं हूँ, पर प्लीज मेरे लिए ऐसा मत सोचिए।
अच्छा जब चीनी कम में आपको बिग बी सेक्सी बुलाते थे तो कैसा लगता था?
पता नहीं। वह तो बच्चन अंकल का तकिया कलाम था।
इस शो के लिए तैयार होने और अपने सहयोगी अमेय पांडवा के साथ कैसा अनुभव है?
मजेदार और रोमांचक। मैं हमेशा से नाचना चाहती थी। यह मेरा शौक है बस। हॉं, इसके लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ी। मैं रोज इसके लिए दो घंटे अभ्यास करती हूँ।
इससे पहले कभी नाचने के लिए इतनी मेहनत की?
नहीं। हालांकि मैंने करीब चालीस शोज में शिल्पा आंटी के साथ काम किया है, पर पहली बार अभिनय से अलग मुझे मेरी तरह की होने में मजा आ रहा है।
अपने स्कूल और काम में कैसे संतुलन करती हो?
मैं हमेशा अपनी किताबें साथ रखती हूँ। जब भी मौका मिलता है, मैंै पढ़ने लग जाती हूँ। मैंने कभी नब्बे प्रतिशत से कम अंक नहीं लिए। अपने स्कूल में भी मैं प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हूँ।
नच के दिखा में कौन फेवरिट है?
सारे। पर मौनी और बख्तियार अंकल मेरे फेवरिट हैं।
और फिल्मों में?
रानी मुखर्जी। मैं उनकी तरह ही बनना चाहती हूँ।
तुम्हें पता है कि हमारे यहॉं जो बाल कलाकार बचपन में लोकप्रिय होते हैं, वे बड़े होकर उतना काम नहीं कर पाते?
मालूम नहीं। पर मैं तो करना चाहती हूँ।
अब तक कितनी फिल्में कीं और कौन-सी ज्यादा पसंद हैं?
करीब छह! लेकिन मुझे अपनी परिणिता और चीनी कम ज्यादा पसंद हैं।
अब कौन-सी फिल्में आने वाली हैं?
पाठशाला और काल।
– स्वीनी खेरा
You must be logged in to post a comment Login