फर्जी फिल्म से बाहर हो सकते हैं शाहिद कपूर

shahid-kapoor-out-of-farzi-movie‘फर्जी’ फिल्म के निर्माता शाहिद कपूर की जगह कथित तौर पर मुख्य भूमिका के लिए किसी और कलाकार को रखने जा रहे हैं क्यूंकि ‘हैदर’ स्टार के साथ तारीख की समस्या है।

34 वर्षीय अभिनेता को निर्देशक द्वय राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की आगामी फिल्म ‘फर्जी’ में काम करना था।

सूत्रों ने बताया, ‘‘हम ‘फर्जी’ के लिए फिर से तारीख निर्धारित कर रहे हैं। हम चीजों का हल निकाल रहे हैं। हम शाहिद की इस फिल्म के लिए तारीखों पर काम कर रहे हैं। लेकिन चीजें कठिन लग रही हैं क्योंकि उन्हें ‘शानदार’ ओर ‘उड़ता पंजाब’ जैस फिल्में करनी हैं। इसलिए वह उन फिल्मों का प्रचार करने में भी व्यस्त रहंेगे।’’ सूत्रों ने बताया, ‘‘अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एक सप्ताह में चीजें स्पष्ट हांगी अफवाहों का बाजार गर्म है कि ‘2 स्टेट्स’ स्टार अर्जुन कपूर ‘फर्जी’ में शाहिद कपूर की जगह ले सकते हैं।

You must be logged in to post a comment Login