एक युवती को बंधक बना कर उसके साथ तीन युवकों द्वारा कथित रुप से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना किठौर के एक गांव की 20 वर्षीय युवती बीते रविवार को शौच के लिए जंगल गई थी। आरोप है कि वहां गांव के ही कमरेआलम, युसूफ और अदनान ने तमंचे के बल पर बंधक बनाकर युवती के साथ रातभर सामूहिक दुष्कर्म किया। सोमवार सुबह युवती ने घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार पीड़ित युवती का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आज कई स्थानों पर दबिश दी ।
You must be logged in to post a comment Login