बजरंग बालाजी, मदद मेरी आवना।
मदद मेरी आवना, मदद मेरी आवना॥
हनुमत बालाजी, मदद मेरी आवना॥ टेर ॥
तो कारज तुमने रामजी का सारीया।
लंका को जाय करके, सिया की सुधी लावना॥ 1 ॥
तो कारज तुमने लक्ष्मण जी का सारीया।
द्रोणा चल जाय करके, सरजीवन बूटी लावना॥ 2 ॥
तो कारज तुमने, सुग्रीवजी का सारीया।
बाली को मार कर के, किष्कीन्धा राज दिरावना॥ 3 ॥
तो कारज तुमने, विभीषण का सारीया।
रावण को मार करके, लंका का राज दिरावना॥ 4 ॥
तुलसी दास भजो, रे भगवाना।
हरि सुमिर करके, भव जग तारना॥ 5 ॥
You must be logged in to post a comment Login