दोस्तों, तकनीक की इस दुनिया में रो़ज नई-नई ची़जें देखने, जानने-समझने में कितना म़जा आता है ना। और जब ऐसी जानकारी आप खुद अपने पापा को देते हैं तो पापा कितने खुश हो जाते हैं। आपके पापा लैपटॉप को तो काम में लेते ही होंगे, अब उनसे नेटटॉप और नेटबुक की उम्दा और उपयोगी जानकारी भी शेयर करें।
आकार-प्रकार में लैपटॉप से बहुत छोटा (ऑफिस डायरी से छोटा), कीमत और वजन में आधा (एक किलो से कम) है ये नेटटॉप। आमतौर पर लैपटॉप कंप्यूटर में 20-30 वाट ऊर्जा का प्रयोग होता है, लेकिन नेटबुक कंप्यूटर में यह 4-5 वाट तक सीमित हो जाता है। यह चलाते समय गर्म नहीं होता बल्कि बिल्कुल ठंडा रहता है, इसलिए हमारे देश जैसे गर्म प्रदेशों के लिए बेहतर है। कम ऊर्जा खपत के कारण इसकी बैटरी भी ज्यादा चलती है। यह हैंडबैग में भी आसानी से आ जाता है। साथ ही मोबाइल फोन का काम भी देता है। आज जब एक से एक बढ़कर हल्के, छोटे आकार में मोबाइल फोन और कंप्यूटर आ रहे हैं, तो हमें भी तो इस नेट युग में उम्दा तकनीक से दोस्ती करनी होगी ना।
You must be logged in to post a comment Login