बिपाशा का भी पदार्पण छोटे पर्दे पर

थोड़े समय में अधिक माल कमाने के लिए बॉलीवुड के कलाकारों को टीवी का माध्यम खूब लुभाने लगा है। एक फिल्म बनने में कई साल लग जाते हैं और पैसा भी कम मिलता है। इसके अतिरिक्त फिल्म हिट या फ्लॉप होने का खतरा भी बना रहता है। आजकल तो टीवी के कलाकारों को काफी पैसा दिया जाता है, साथ ही कार्याम हिट हो या फ्लॉप इसका भी कलाकार की छवि पर कोई खास असर नहीं पड़ता। अत: आए दिन बॉलीवुड के कलाकारों का पदार्पण टीवी पर हो रहा है। हॉट और सेक्सी बिपाशा बसु इसका अपवाद नहीं हैं। वे भी रियाल्टी शो “चक दे : शहर दी कुडियॉं ते गली दे गुंडे’ में बतौर जज दिखाई दे रही हैं। जब कार्याम के निर्माता ने बिपाशा से संपर्क किया तो उन्होंने फौरन हॉं कर दी। कहा जा रहा है कि इसके लिए बिपाशा को काफी बड़ी रकम दी गई है।

You must be logged in to post a comment Login