भला ही आया हो गुराँ, साँचा ही आया हो।
म्हारा भाग पुरबला जाग्या गुराँ, साँचा ही आया हो॥
म्हारा भाग आगला जाग्या गुरांँ, साँचा ही आया हो॥ टेर ॥
सत गुरु आँगन आया, मोतीयाँ रा थाल पुराया।
सब सखियाँ मंगल गावे हो भला ही आया हो॥ 1 ॥
गुरु देवायत जी आया, जाने तोला दे मनाया।
ज्यानें हिरदाँ ध्यान लगायो हो भला ही आया हो॥ 2 ॥
गुरु उगमजी आया, ज्यानें रूपादे बधाया।
थाली में बागा लगाया हो भला ही आया हो॥ 3 ॥
गुरु रविदास जी आया, ज्यानें मीरा बाई बधाया।
ज्यानें अमृत प्याला, पाया हो, भला ही आया हो॥ 4 ॥
गुरु रामान्दजी आया, ज्यानें कबीर सा बधाया।
कबीर बधावो गाया हो, भला ही आया हो॥ 5 ॥
You must be logged in to post a comment Login