- प्याज को पीसकर बालों पर लेप करने से बाल काले रंग के उगने शुरू हो जाते हैं।
- शरीर पर मस्से हो तो खट्टी सेब का रस मस्सों पर लगाने से मस्सों के छोटे-छोटे टुकड़े होकर जड़ से गिर जाते हैं।
- एक गिलास पानी में करीपत्ते उबालकर, उस पानी को पीने से मोटापा दूर होता है।
- धनिया पत्ती को पीस कर उसका रस बालों में लगाने से बाल लंबे होते हैं।
- मलाई और नमक मिलाकर होठों पर लगाने से होठ गुलाबी होते हैं।
- दूध पाउडर का पेस्ट बनाकर उसे कुकर में रखें। 2 सीटी आने तक पकाकर, ठंडा करें। इन्स्टेंट खोवा तैयार है।
- दूध या मक्खन गैस पर रखते समय उसमें सिक्का डाल देने से, वो उबलकर बर्तन से बाहर नहीं गिरते।
- सेब के बीजों को धूप में सुखाकर, चावल के डिब्बे में डालकर रखने से चावल में कीड़ा नहीं लगता।
- अगर दांतों में सौंफ फंस गयी हो तो केला खा कर पानी पी लेने से निकल जाएगी।
- अगर नाक में कोई चीज फंस जाये तो तम्बाकू पाउडर सूंघिये, ताकि छींक आने पर फंसी हुई चीज बाहर निकल आये।
One Response to "भानुमती का पिटारा"
You must be logged in to post a comment Login