- मूली के सेवन से दांत मजबूत होते हैं तथा हड्डियों को शक्ति मिलती है।
- मूली के पत्तों के चार तोला रस में तीन मासा अजमोद का चूर्ण और चार रत्ती जोखार मिलाकर दिन में दो बार एक सप्ताह तक लेने पर गुर्दे की पथरी काफी हद तक गल जाती है।
- मूली का ताजा रस पीने से मूत्र संबंधी रोगों में राहत मिलती है। पीलिया भी ठीक होता है।
- मूली के पत्ते व जिमिकंद के कुछ टुकड़े एक सप्ताह तक कांजी में डाले रखने तथा उसके बाद सेवन करने से बढ़ी हुई तिल्ली ठीक होती है और बवासीर का रोग नष्ट हो जाता है।
- थोड़ा-सा अदरक का रस तथा थोड़ा पुदीने का रस, थोड़ा सेंधा नमक डालकर पीने से पेट दर्द में आराम मिलता है।
- आधा चम्मच अदरक के रस में थोड़ी हींग और काला नमक मिलाकर पीने से पेट की गैस दूर होती है।
- अदरक के रस में नींबू व सेंधा नमक मिलाकर लेने से भूख खुल कर लगती है।
- पपीता खाने के बाद अजवायन चबाने से फोड़े-फुन्सी, पसीने की दुर्गन्ध, अजीर्ण के दस्त, पेट के की़डे आदि का नाश होता है। शरीर निरोगी एवं तन्दुरुस्त तथा फुर्तीला होता है।
- नाटे व अविकसित दुबले बच्चों को रोज उचित मात्र में पका हुआ पपीता खिलाने से लम्बाई बढ़ती है। शरीर मजबूत एवं स्वस्थ बनता है।
- एक चम्मच मेथीदाना रात में भिगो दें। सुबह पीसकर बारीक पेस्ट बना कर सिर पर आधा घंटा के लिए लगायें। बाद में शिकाकई शैंपू से धो लें। रुसी नहीं रहेगी।
- 2 गिलास पानी में मुट्ठी भर नीम के पत्ते उबालें। ठंडा होने पर छान लें। बालों को इस पानी से धोयें। रुसी भी नहीं रहेगी, बालों का गिरना भी कम हो जायेगा।
- 2 चम्मच मेंहदी, 2 चम्मच आँवला पाउडर 1/4 चम्मच काफी, 1/2 चम्मच मेथी पाउडर- रात को चाय के पानी में घोल कर रख दें। स्नान करने से पहले 45 मिनट बालों में लगा रहने दें। बाद में सादा पानी से धो लें। बाल चमकदार, घने व काले हो जायेंगे।
- एक चम्मच मेथीदाना 2 गिलास पानी में रात में भिगो दें। शैंपू करने के बाद उस पानी को बालों में लगाएँ, 2 मिनट बालों में रहने दें, बाद में सादा पानी से धो लें। बाल टूटेंगे नहीं व जल्दी सुलझ जायेंगे।
You must be logged in to post a comment Login