- शहद और गाजर के रस को मिलाएँ और 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें। तैलीय त्वचा के लिए गाजर और बेसन मिलाकर लगाएँ और हल्का सूखने पर धो लें।
- त्वजा बेजान हो तो नारियल पानी और अनन्नास का रस एक साथ बराबर मात्रा में लेकर लगाएँ और 20 मिनट बाद धो लें, त्वचा खिल उठेगी।
- अगर आप सुबह बनी कढ़ी को शाम तक ताजा रखना चाहती हैं, तो उसमें थोड़ा-सा नींबू का रस डाल कर रखें।
- खमण यानी ढोकला बच जाए तो उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें व बेसन के घोल में लपेट कर पकौड़ियॉं तलें, जायकेदार पकौड़ियॉं बनेंगी।
- उबले हुए नूडल्स बच जाएँ तो उनमें थोड़ा मैदा मिलाएँ और आलू की छोटी टिकिया पर लपेट कर डीप फ्राई करें, जायकेदार स्नैक्स तैयार है।
- बालों को अधिक कस कर न बॉंधें तथा बालों को बॉंधने के लिए सदैव अच्छे बैंड का प्रयोग करें।
- बालों में अच्छी मोटी दांत वाली कंघी का प्रयोग करें और जड़ों से छोर तक कंघी करें।
- बालों को सुखाने के लिए टॉवल का प्रयोग न करें। डायर का प्रयोग भी बालों के झड़ने की समस्या को बढ़ाता है।
- तेज शैंपू के प्रयोग से बचें, यह भी बालों के झड़ने की समस्या में मुख्य भूमिका निभाता है।
- यदि शरीर पर जल जाने के जख्म हो जाएँ तो- आम के सूखे पत्ते जलाएँ, ठंडी भस्म को जले अंग पर डालें, घाव ठीक हो जाएगा।
- मीठे आम का रस एक कप तथा जामुन का रस एक कप- दोनों को मिलाकर मधुमेह के रोगी को पिलाएँ- प्रातः-सायं, दिन में दो बार। यदि रोगी इसे लगातार 21 दिनों तक लेता रहे तो डायबिटिज के लक्षण गायब होते जाएँगे तथा रोगी स्वस्थ हो जाएगा।
- पथरी हो जाने पर- आम के पत्तों को (धूप में नहीं, छाया में) सुखाएँ, कूट-पीस कर पाउडर बना लें और छानकर शीशी में रखें। प्रातः बिना कुछ खाए, रात के बासी पानी से दो चम्मच खा लें। चार सप्ताह में ही पथरी रोग ठीक हो जाएगा।
You must be logged in to post a comment Login