- गहरे रंग के फर्नीचर से सेच मार्क्स हटाने के लिए एक टेबलस्पून इंस्टेंट कॉफी में थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें तथा साफ कपड़े से सेच मार्क्स पर रगड़ें।
- चाकू, कैंची या लोहे की चीज पर जंग लग गयी हो तो सिरका लगाकर 2-3 घंटे गरम पानी में डुबोकर रख दें।
- कस्टर्ड बनाकर उसमें शक्कर की जगह शहद डाल दें, स्वाद और सेहत से भरपूर कस्टर्ड बनेगा।
- पोहा बनाने के बाद उसमें एक टेबलस्पून दूध मिलाकर 10 मिनट के लिए ढंक दें। पोहा ज्यादा नरम और स्वादिष्ट बनेगा।
- कोई भी दाल पकाने से पहले उसमें 1/4 टीस्पून हल्दी और एक टेबलस्पून घी डाल दें। दाल का स्वाद बढ़ जाएगा।
- मेकअप के सामान को फॉयल पेपर में लपेटकर रखें, इसकी क्वालिटी बरकरार रहेगी।
- कपड़े पर लगे लिपस्टिक के दाग मिटाने के लिए उस पर वैसलीन लगा दें और एक घंटे बाद साबुन से धो लें।
- बचे हुए चावलों में सूजी, नमक, खट्टा दही और थोड़ा गरम पानी डाल कर मिक्सी में पीस लें और इडली बना लें।
- तुलसी के पत्ते और अगरबत्ती के मसाले को कूट कर, इस मिश्रण को माथे पर लगाने से सिरदर्द गायब हो जाता है।
- पुदीना और तुलसी के पत्तों को पानी में मिलाकर उबालें। इसे पीने से अक्सर आने वाला बुखार मिट जाता है।
- पुदीना के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाद की समस्या मिटती है।
- परफ्यूम को हेयर ब्रश पर स्प्रे करें और इससे बालों को ब्रश करें। आपके बाल दिन भर महकते रहेंगे।
- बॉडी लोशन में एक बूंद ऑयल मिलाकर बॉडी पर लगाएँ, त्वचा में एक अलग ही चमक ऩजर आने लगेगी।
- मुँहासों पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाएँ, 15 मिनट बाद धो लें। मुँहासों से छुटकारा मिलेगा।
You must be logged in to post a comment Login