- यदि सब्जी में नमक तेज हो जाए तो उस सब्जी पर ब्रेड स्लाइस रखकर सब्जी को ढक दें। दस मिनट बाद ब्रेड हटा दें। ब्रेड एक्सटा नमक सोक कर लेगी।
- यदि कैंची की धार कम हो जाए तो उसे किसी भी कॉंच की शीशी पर रगड़ने से धार तेज हो जाएगी।
- टमाटर प्याज का मसाला भूनते समय यदि उसमें चुटकी भर चीनी डाल दें तो सब्जी का रंग बहुत अच्छा आता है।
- ऊनी कपड़ों, चादरों आदि में लवंग डाल देने से कीड़े नहीं लगते।
- पूड़ी का आटा थोड़ा सख्त लगाकर अच्छी तरह मसलने के बाद पूड़ी बेल कर तलें तो पूड़ी तेल कम सोखेगी।
- मूली के रस में थोड़ा दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा सुन्दर और चिकना तथा मुलायम बनता है।
- शक्कर और नींबू का रस मिलाकर सर के बाल धोने से जूँ और रुसी मिटते हैं।
- रात में थोड़े चने खाकर बिना पानी पिये सो जाने से खांसी मिट जाती है।
- हींग को पानी में उबालकर, उसके कुल्ले करने से दांत का दर्द मिटता है।
- प्याज का काढ़ा बनाकर पीने से कफ दूर होता है।
- सनसीन लगाकर फेस पाउडर के स्थान पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने से हीट एलर्जी की संभावना कम होती है।
- धूप से त्वचा पर रैशेज आने अथवा खुजली होने पर कैलामाइन लोशन राहत दे सकता है।
- प्रैशर कुकर के रबर को सप्ताह में एक बार रात भर के लिए फ्रिज में रख दें तो उसकी उम्र बढ़ जाती है, अर्थात वह जल्दी खराब नहीं होता है।
- मच्छर के काटे स्थान पर जरा-सी विक्स लगाने से खुजली में तुरंत आराम आता है।
- अच्छी स्मरण-शक्ति के लिए रोज एक चम्मच शहद का सेवन करें।
You must be logged in to post a comment Login