- चेहरे पर फुंसियॉं हो तो उन्हें नींबू और लहसुन से रगड़ें, पर तुरन्त मुँह न धोएँ, पॉंच मिनट बाद धो लें।
- मुँह में गंदगी और पेट में गैस का प्रभाव ज्यादा हो तो प्रातः खजूर, बादाम व किशमिश का सेवन करने से आराम मिलता है।
- किसी भी चोट के स्थान पर घी और कपूर बराबर मात्रा में मिलाकर बॉंधने से चोट की पीड़ा मिट जाती है तथा खून का बहना भी बन्द हो जाता है।
- अनार के पत्ते पीसकर बॉंधने से मोच की पीड़ा समाप्त हो जाती है।
- सुबह उठकर सबसे पहले अपने मुँह से बासी थूक को हाथ से दाद पर मल लें। इससे दाद दो दिन में ठीक हो जायेगा।
- गाय का शुद्घ घी लगाने से मुँह के छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।
You must be logged in to post a comment Login