“मजे की आजादी’ जी सिनेमा पर

स्वतंत्रता दिवस को ़जी सिनेमा अपने अंदाज में मना रहा है। 14 और 15 अगस्त को देशभक्ति पर आधारित फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्याम “म़जे की आ़जादी’ के तहत कई हिट फिल्में प्रसारित की जाएंगी। 14 अगस्त को ाांतिवीर (सुबह 9 बजे), गदर-एक प्रेमकथा (दोपहर 12.30 बजे), तिरंगा (शाम 4.30 बजे) और 23 मार्च (रात 8.30 बजे) सन् 1931 की शहीद देखने को मिलेगी। स्वतंत्रता दिवस के दिन बिग ब्रदर (सुबह 9 बजे), कर्मा (दोपहर 12.30 बजे), ऑपरेशन दुर्योधन (शाम 4.30 बजे) और (रात 8.30 बजे) अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का प्रसारण किया जाएगा।

You must be logged in to post a comment Login