बिंदास टीवी के नये धारावाहिक चैम्प के दिल्ली निवासी हिमांशु में वही करिश्मा है, जो खुद दिल्ली में है। उसका वही बेफिा अंदाज है और उसी भागदौड़ जैसा है, जैसे बेजोड़ दिल्ली की मस्ती। मुंबई उसके लिए मौकों का शहर रहा है। इसलिए वह हर दिन आगे बढ़ने का लक्ष्य रखता है और आगे बढ़ता जाता है। चैम्प उसके लिए एक अच्छे लांच पैड की तरह आया है।
आपको यह भूमिका और चैम्प शो कैसे मिला?
मैं 9 एक्स के लिए जिया जले जैसा शो कर रहा था। इसलिए चैम्प के प्रोड्यूसरों ने मुझसे संपर्क किया, क्योंकि उन्होंने पिछले शो में मेरा काम देखा था।
आप इस शो में एक नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं। आपने ऐसी भूमिका क्यूँ स्वीकारी?
सबसे पहले तो मैं नहीं मानता कि मेरी भूमिका पूरी तौर पर नेगेटिव है। राज के खिलाफ उसकी समझ नहीं काम कर रही है बल्कि घटनाएं और परिस्थितियां ऐसी हैं, जो उसके मित्र के संबंध में गलतफहमी पैदा करती हैं। इसके अलावा उसकी सोच उतनी ही अच्छी है, जितनी इस शो के दो अन्य चरित्रों-ध्रुव और समीरा की।
चैम्प के साथ पूरा अनुभव कैसा रहा है?
यह बहुत उत्साहपूर्ण और रोमांचपूर्ण है। शूटिंग के दौरान हमें खूब मजा आया और हमें अच्छे अनुभव हुए।
You must be logged in to post a comment Login